हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में बवाल: झज्जर में फ्लाइंग से छीनी नकल की पर्ची; किलोई में उत्तरकुंजी मिलने पर पेपर रद्द, 2 सेंटर चेंज, पुलिस पर पथराव

0
215
Quiz banner

[ad_1]

सोनीपत11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा में भी नकल के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक के किलोई के 3 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई। 2 परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्र हसनपुर (झज्जर) के प्रमुख केन्द्र अधीक्षक एवं प्रवक्ता की नकल में संलिप्तता पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिखा गया है। प्रवक्ता ने तो उड़नदस्ते के हाथ से नकल की पर्चियां तक छीन ली। सोनीपत के गढ़वाल में नकल कराने से रोकने पर पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

Advertisement

99 हजार ने दी परीक्षा

शुक्रवार को प्रदेशभर में 12वीं कक्षा की रसायन शास्त्र/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा हुई। इसमें 1052 परीक्षा केंद्रों पर 98 हजार 81 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में नकल के 147 मामले दर्ज किए गए। 9 परीक्षार्थियों के स्थान पर अन्य को परीक्षा देते पकड़ा गया। बोर्ड ने ड्यूटी से कोताही बरतने पर 6 पर्यवेक्षक को ड्यूटी से हटा दिया।

सोनीपत के घड़वाल में नकल कराने से रोकने पर पुलिस पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से घायल पुलिस कर्मी।

सोनीपत के घड़वाल में नकल कराने से रोकने पर पुलिस पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से घायल पुलिस कर्मी।

नकल की पर्ची गायब की

भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते ने शुक्रवार को रा.व.मा.वि हसनपुर झज्जर के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां दो बच्चों को नकल की पर्ची के साथ पकड़ा गया। उड़नदस्ते ने बच्चों पर नकेल के केस बनाने का प्रयास किया तो प्रमुख केन्द्र अधीक्षक सुनील दत्त और इसी स्कूल के वाणिज्य प्रवक्ता कैलाश चन्द ने RAF-7 को अनुक्रमांक 3022119543 व 3022119523 के केस बनाने से रोका। कैलाश चन्द ने उडऩदस्ते के हाथ से नकल की पर्चियां छीन कर गायब कर दी। बोर्ड ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिखा है।

उत्तरकुंजी मिलने पर परीक्षा रद्द

बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के उडऩदस्ते ने शुक्रवार को रोहतक के परीक्षा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., किलोई-01 (बी-1) एवं किलोई-03 (बी-2) में बाहरी हस्तक्षेप तो पाया ही गया, साथ् में वस्तुनिष्ट प्रश्रों की सभी कोड की उत्तरकुंजी खिड़कियों के पास मिली। परीक्षा की पवित्रता भंग होने के इन कारण दोनों केन्द्रों की आज की रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की गई। परीक्षा केन्द्रों को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट करने की सिफारिश की गई है।

एक परीक्षा केंद्र पर पेपर देते परीक्षार्थी।

एक परीक्षा केंद्र पर पेपर देते परीक्षार्थी।

ड्यूटी में लापरवाही पर यहां भी कार्रवाई

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उडऩदस्ते ने जिला भिवानी के सिवानी मंडी व तोशाम के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। नकल के 03 मामले दर्ज किए। संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते ने महेन्द्रगढ़ के कनीना के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और अनुचित साधन के 7 मामले पकड़े। सचिव के विशेष उडऩदस्ते हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. लाडवा-1 में कार्यरत पर्यवेक्षक पुष्पा रानी, हिन्दी अध्यापिका तथा इसी केन्द्र से उपायुक्त उडऩदस्ते द्वारा पर्यवेक्षक सुनीता देवी, प्राइमरी अध्यापिका को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।

पलवल में कई पर्यवेक्षकों को हटाया

आरएएफ-1 ने पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि अलावलपुर से पर्यवेक्षक गोविन्द राम, RAF-4 द्वारा परीक्षा केन्द्र अग्रवाल व.मा.वि., होडल-5 से पर्यवेक्षक सरिता को और आरएएफ-19 द्वारा परीक्षा केन्द्र दयानन्द व.मा.वि., पलवल-8 से पर्यवेक्षक सीमा मंगला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया। जिला संग्रहण केन्द्र पलवल द्वारा भी परीक्षा केन्द्र जे.सी.बी. मॉर्डन व.मा.वि. पलवल-15 पर कार्यरत पर्यवेक्षक अमन के पास पहचान पत्र न होने और ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

परीक्षा केंद्र पर बच्चों के पेपर जांचते भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह।

परीक्षा केंद्र पर बच्चों के पेपर जांचते भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह।

घड़वाल में पुलिस पर हमला

सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव घड़वाल में परीक्षा केंद्र पर नकल कराने से रोकने पर कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। शुक्रवार को 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री विषय की परीक्षा के दौरान बरोदा थाना से सिपाही मंजीत, एसपीओ सुरेश और होमगार्ड के जवान अजीत ड्यूटी दे रहे थे। बाहरी युवकों को केंद्र के पास नहीं आने दिया तो इन पर पथराव किया गया। पथराव में इन पुलिस जवानों को चोटें आई हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here