[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- CIA Team Attacked In Hansi, Hisar, 2 Police Personnel Injured, Went To Investigate The Photo With The Weapon.
हांसी (हिसार)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के हिसार के हांसी में पुलिस कर्मियों की 24 घंटे में दूसरी बार धुनाई कर दी गई। इस बार CIA पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपलोड किए गए फोटो के मामले में छानबीन करने इंदिरा कॉलोनी पहुंची थी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की ही थी कि परिजन, जिनमें महिलाएं भी थी, लाठी डंडे लेकर पुलिस पर टूट पड़े। इसमें दो पुलिस जवानों को चोटें आई।
हांसी CIA के एसआई सुरेश कुमार ने अनाज मंडी चौकी में दी शिकायत में कहा कि वह अपराध शाखा-1 में तैनात है। सिक्योरिटी एजेंट प्रदीप ने सूचना दी थी कि इंदिरा कॉलोनी निवासी मोनू माहला के पास अवैध हथियार हो सकता है। उसने उन हथियारों के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया हुआ है। इस कारण आमजन में काफी दहशत है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम इस मामले में जांच ओर अवैध हथियार की बरामदगी के लिए बनाई गई।
फोटो दिखाते ही भड़के
बताया गया है कि इसके बाद SI सुरेश कुमार, ASI वेदपाल, ESI फिरोज खान, HC सोमबीर, सिपाही सुरेन्द्र व सुरक्षा एजेंट प्रदीप कुमार सरकारी गाडी में सवार होकर इंदिरा कॉलोनी में मोनू माहला उप के घर पर पहुंच गए। घर के सामने सोनू , मोनू, इनकी मां शंकुतला, सोनिका पत्नी सोनू , सुदेश पत्नी मोनू बैठे थे। SI का कहना है कि वह इन सब लोगों को पहले से ही जानता था। उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड किये गये फोटो दिखाकर मोनू से इनके बारे में पूछा तो उसके परिवार वालों ने आवेश में आकर अपने घर के अन्दर से लाठी-डण्डे निकालकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
वर्दी भी फाड़ी, जान से मारने की धमकी दी
पुलिस के अनुसार मोनू के हाथ में पहले से ही बास की लाठी थी। हमले में सिपाही सुरेन्द्र और इएचसी प्रदीप को चोटें आई। मोनू ने पुलिस को धमकी दी कि मेरे पास नाजायज हथियार हैं, अगर भविष्य में दोबारा मेरे मकान पर आये तो जान से मार दूंगा। SI सुरेश ने कहा कि सोनू, मोनू, शंकुतला,सोनिका व सुदेश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, चोट मारने, वर्दी फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने तथा हथियारों सहित सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करके दहशत फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
कई धाराओं में केस दर्ज
अनाजमंडी पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोनू और इसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 147,148,332,353,186,427,506 IPC 25-54-59 A.एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
24 घंटे में दूसरी बार पुलिस पर हमला
हरियाणा के हांसी में पुलिस पर हमले की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इस वारदात से 24 घंटे पहले भी हांसी में दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम पर हमला किया गया था। इसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए थे। हांसी में एक महीने में पुलिस टीम पर चार बार हमला हो चुका है।
[ad_2]
Source link