किंग खान मतलब शाहरुख ख़ान को लेकर लोगों में अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है । बॉलीवुड के किंग यानी अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं । वहीं, क्रिकेट के उनके क्रेज के बारे में खूब चर्चाएं रहती हैं ।

वो इंडियन प्रीमियर लीग की टीम केकेआर के मालिक हैं और अब क्रिकेट की इसी दीवानगी को शाहरुख अलग ही लेवल पर लेकर जाने वाले हैं । शाहरुख खान ने ऐलान किया कि वो अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक आलीशान क्रिकेट स्टेडियम बनावाने जा रहे हैं । सोशल मीडिया पर किए गए इस ऐलान में कई और डिटेल्स भी सामने आई हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे ।
लगातार मिल रही जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि शाहरूख यूएसए में एक वर्डस क्लास स्टेडियम बनवाने जा रहें है । बताया जा रहा है कि यह स्टेडियम 15 एकड़ में बनेगा । जिसमें लगभग 10 हजार लोग रह सकते है । यह स्टेडियम दुनियां में बनें सभी स्टेडियम से अलग होगा ।
इस स्टेडियम के बारे में शाहरूख ख़ान ने बताया है कि – ‘लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए काफी एक्साइटिंग है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक इस जगह पर निर्माण से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव पड़ेगा’। फिल्मी करियर की बात करें तो शाहरुख खान के पास इस वक्त 3 फिल्में हैं जिनमें ‘पठान’, साउथ के निर्देशक एटली की अगली फिल्म और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ शामिल हैं।