जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आए दिन सुर्खियों में रहतीं है । पिछले दिनों अपनी शादी की वजह से चर्चा में रहने वाली लोखंडे अब अपने मेकप को लेकर चर्चा में है । आए दीन उन्हे अपने पति की वजह से भी ट्रोल होना पड़ता है । अंकिता को आप अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते देख सकते है । अभी हाल ही में वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने उनको खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

हाल ही में अंकिता लोखंडे अपनी बहन ऐश्वर्या और पति के साथ जन्मदिन पार्टी के लिए जाते हुए देखे गए। इस दौरान उन्होंने हाई हील्स के साथ काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। इसी के साथ उन्होंने अपनी आंखों में विंग्ड आईलाइनर लगा हुआ था। राहुल महाजन के बर्थडे पार्टी के लिए वह तैयार हुई थी। इसकी वजह उनको खरी खटी सुननी पड़ी।
अंकिता के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए किसी ने लिखा अंकिता लोखंडे अभी भी मेटगाला में है, बिल्कुल भूतनी तो वही दूसरे ने लिखा है धरती पर जादू लौट आया है। किसी और ने लिखा यह मेकअप किया है या मजाक। एक यूजर ने लिखा कि कितनी बुरी लग रही है। इसके अलावा नेटिजंस लगातार उनके लुक की आलोचना करते ही जा रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब अंकिता को सोशल मीडिया पर इतनी सारी खरी-खोटी सुनने को मिली है। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार इन सब चीजों का शिकार हो चुकी है। अभिनेत्री इसी साल जनवरी में अपने लंबे रिलेशनशिप के बाद विक्की जैन से शादी की है। काम की बात करें तो हाल ही में वह अपने पति के साथ दिखाई थी। इसके अलावा वो शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में टीवी एक्टर शाहिर शेख के साथ नजर आई थी।