IPL 2022 : जब 11वें मुकाबले में CSK टीम दूध रही थी तब Shivam Dube ने ही टीम में जाने डालने का काम किया था और है शुरुआत में ही टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे जिसके कारण उनकी शुरुआत बेहद खराब हुई थी, चेन्नई सुपर किंगस 181 रन का लक्ष्य पिछड़ने के लिए मैदान में उतरी थी लेकिन 10 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई, धोनी के साथ मिलकर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने टीम में पारी संभालने की कोशिश की थी लेकिन गलत जगह पर विकेट देने के कारण फैंस ने उन्हें काफी किया
शिवम दुबे ने 50 का अर्धशतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया था
चेन्नई सुपर किंग्स को हार से बचाने की कोशिश में निकले शिवम दुबे ने महज 25 गेंदों को सामना करते हुए 50 का अर्धशतक बनाया था लेकिन ऐसे में फैन्स को पूरी उम्मीद रही थी कि चेन्नई को जीत दिलाने के लिए शिवम दुबे की अहम भूमिका रहने वाली है लेकिन टीम जीत के करीब पहुंचते-पहुंचते बीच रास्ते में ही पलट गई जिसके बाद 30 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलने वाले असरदीप सिंह की स्लेप में लियाम लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे।
Twitter पर शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर हो रही ऐसी प्रतिक्रियाएं
valuable banna hain available nhi#ShivamDube #CSKvsPBKS
— Piyush Garg (@piyushgaarg) April 3, 2022
Advertisement
Who knew Shivam Dube could turn out to be the underrated signing for CSK #cskvpbks #ipl2022
— Anshul Gupta (@oyegupta_) April 3, 2022
Shivam dube player h
— Weirdbihari🥴 (@buggu_0320) April 3, 2022
You know you’re shit when Shivam Dube is your best player.
— Udit ⭐⭐ (@udngrChels) April 3, 2022