IPL को लेकर छलका गेल का दर्द , नम आंखों से गेल ने कही बड़ी बात

0
376

क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी का कल आखों से दर्द छलक उठा । लगातार सोशल मीडिया पर सबको हंसाने वाला खिलाड़ी की कल आखें नम दिखी । दरसल टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल ने खुलासा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दो वर्षों में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया और इतना कुछ करने के बावजूद सम्मान नहीं मिलने के कारण ही उन्होंने आईपीएल-15 से बाहर रहने का फैसला किया । आईपीएल की शुरुआत से ही वेस्टइंडीज का यह तेजतर्रार बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहा है ।

क्रिश गेल ने आईपीएल की शुरुआत केकेआर और आरसीबी से की थी कुछ समय खेलने के बाद क्रिश गेल द यूनिवर्स पंजाब से जुड़ गए । उनके लिए साल 2019 अच्छा था उनकी गिनती सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी में होती थी । लेकिन 2020-2021 में समय ने करवट लिया और उनके लिए पंजाब की टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया । गेल ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन कर 10 मैचों में 125.32 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए । जबकि साल2020 में उन्होने सिर्फ 7 मैच खेलें और 288 रन बनाए ।

Advertisement

गेल ने ‘मिरर.सीओ.यूके’ से कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में जो कुछ हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने सोचा ‘ठीक है, आपको खेल और आईपीएल के लिये इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे। इसलिए मैंने सोचा यदि ऐसा है तो ठीक है, मैं खिलाड़ियों की नीलामी में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा, इसलिए मैं उससे हट गया ।

बातों ही बातों में गेल ने कहा कि क्रिकेट के अलावा भी जीवन है अब में वहीं जीवन जीना चाहता हूं । लेकिन पंजाब के लिए खिताब जीतना मेरी ख्वाइश है । मैं अगले साल वापसी करूंगा पंजाब की टीम को मेरी जरुरत है । आईपीएल में मैंने तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है – कोलकाता, आरसीबी और पंजाब का । मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब हासिल करना पसंद करूंगा । आरसीबी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और पंजाब भी अच्छा है । अगर मुझे मौका मिला तो किसी भी टीम के लिए खिताब जीत कर दिखा दूंगा ।

बता दें कि गेल आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने का कीर्तिमान भी दर्ज है । इसके अलावा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी हैं ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here