एम एस धोनी का 41th बर्थडे स्पेशल

0
241
Mr dhoni birthday
Mr dhoni birthday

एम एस धोनी का 41th बर्थडे स्पेशल

Mr dhoni birthday
Mr dhoni birthday

भरत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 7 जुलाई को है जन्म दिन । हैप्पी बर्थडे माही इन एडवांस। महेंद्र सिंह धोनी गए लंदन अपना 41th बर्थडे सेलिब्रेट फैमिली के साथ किया । महेंद्र सिंह धौनी को पत्नी साक्षी ने शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरे और बताया अपनी वैकेशन लोकेशन के बारे में । जो की हो रही है वायरल।

एम एस धोनी ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है । उन्होंने अपनी मेहनत से वो सब कुछ हासिल किया है । जिसके वो हकदार थे । बोलते है ना मेहनत किए जा फल की चिंता मत कर वैसे ही उन्होंने हमेशा मेहनत की और अच्छे।परिणाम हासिल किए है । यूं ही नहीं ‘माही’ की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों और फिनिशरों में होती है। विपक्षी टीम को कैसे मात देना है शायद ही उनसे बेहतर कोई जानता हो। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए हैं। भारतीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और टीम को एक आयाम तक पहुंचाया ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here