कुछ भी खरीदने से पहले सबसे जरूरी होता है बजट, तो सबसे पहले हम बात कर लें इनके कीमत की जिससे कि आपको बजट के मुताबिक अपने कार सेलेक्ट करने में आसानी रहे
मारुति सुजुकी अर्टिगा के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 8.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 12.79 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Carens की कीमत 9.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख तक जाती है
किआ कैरेंस कुल 5 ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में आती है. मारुति अर्टिगा का मुकाबला कैरेंस के तीन निचले ट्रिम्स से है.
फीचर्स की बात करें तो किआ कैरेंस नई मारुति अर्टिगा से कहीं आगे है. कैरेंस के सभी मॉडल 6 एयरबैग के साथ आते हैं, जबकि मारुति अर्टिगा ही मिलते हैं
Ertiga में हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, EBD के साथ ABD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं
कैरेंस में आर्टिगा वाले सेफ्टी फीचर्स तो है हीं, साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, डाउनहिल ब्रेकिंग कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
मारुति सुजुकी की अर्टिगा सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में आती है वहीं किआ कैरेंस पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ आती है.
kia कैरेंस तीन इंजन ऑप्शन साथ उपलब्ध. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS और 144Nm,1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS और 242Nm) 1.5-लीटर डीजल इंजन (250Nm)
अर्टिगा 20 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज प्रदान करती है, वहीं किआ कैरेंस पेट्रोल वेरिएंट में 16.5 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज नहीं है.