केरल के अलाझुप्पा में एक पुलिस अधिकारी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इनकी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
Viral news

पुलिस विभाग में इनकी तारीफ हो रही है। की कैसे अपनी जान जोखिम में डाल कर अरुण कुमार जी ने हमलावरों से हथियार छीन लिए।
सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार जी की उमर 37 वर्ष है। और वो केरल के अलाझुप्पा जिले के नूरनाड पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर हैं।
शाम के करीब 6 बजे पुलिस चालक के साथ गस्त पर थे। उन्होंने एक वांछित अपराधी को स्कूटी पर देखा उसके बाद अरुण कुमार जी अपनी जीप को स्कूटी के पीछे रोक देते हैं।
इस दौरान अपराधी की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ जाती है। फिर फौरन उसने स्कूटी के ऊपर रखे बैग से धारदार हथियार को बाहर निकालता है।
और हथियार को हवा में लहराना सुरु कर देता है और अरुण कुमार जी पर हमला करना सुरु कर देता है। सब- इंस्पेक्टर हमला होते ही अपराधी के हथियार को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनकी उंगलियों में चोट लग जाती है फिर भी अरुण कुमार जी रुकते नहीं और अपराधी को गिरा देते हैं।
अरुण कुमार अपराधी पर काबू पा लेते हैं और हथियार छीन लेते हैं। फिर उनका ड्राइवर उनकी मदद करने के लिए आ जाता है फिर अपराधी को गाड़ी में बैठा लेते हैं।