Viral news, केरल में सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने जान जोखिम में डाल हमलावर से छीना हथियार

0
184
Viral news
Viral news

केरल के अलाझुप्पा में एक पुलिस अधिकारी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इनकी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Viral news

Viral news
Viral news

पुलिस विभाग में इनकी तारीफ हो रही है। की कैसे अपनी जान जोखिम में डाल कर अरुण कुमार जी ने हमलावरों से हथियार छीन लिए।

Advertisement

सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार जी की उमर 37 वर्ष है। और वो केरल के अलाझुप्पा जिले के नूरनाड पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर हैं।

शाम के करीब 6 बजे पुलिस चालक के साथ गस्त पर थे। उन्होंने एक वांछित अपराधी को स्कूटी पर देखा उसके बाद अरुण कुमार जी अपनी जीप को स्कूटी के पीछे रोक देते हैं।

इस दौरान अपराधी की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ जाती है। फिर फौरन उसने स्कूटी के ऊपर रखे बैग से धारदार हथियार को बाहर निकालता है।

और हथियार को हवा में लहराना सुरु कर देता है और अरुण कुमार जी पर हमला करना सुरु कर देता है। सब- इंस्पेक्टर हमला होते ही अपराधी के हथियार को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनकी उंगलियों में चोट लग जाती है फिर भी अरुण कुमार जी रुकते नहीं और अपराधी को गिरा देते हैं।

अरुण कुमार अपराधी पर काबू पा लेते हैं और हथियार छीन लेते हैं। फिर उनका ड्राइवर उनकी मदद करने के लिए आ जाता है फिर अपराधी को गाड़ी में बैठा लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here