Hosptial से घर जाते वक्त भारती सिंह ने अपने बच्चे को जिस कंबल में लपेटा था, उसकी कीमत सुन चौंक जाएंगे आप ?

0
379
Will you be shocked to hear the cost of the blanket in which Bharti Singh had wrapped her child while going home from the hospital?
Will you be shocked to hear the cost of the blanket in which Bharti Singh had wrapped her child while going home from the hospital?

[ad_1]

Bollywood : कॉमेडियन भारती सिंह ने बीते 3 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया है. इसके बाद से ही हर कोई उनके बेटे की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में जब वह अस्पताल से बाहर आईं तो पैपराजियों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान एक ऐसी चीज कैमरे में कैद हुई जो इस समय सुरखियां बटोर रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आई झलकियों में आप देख सकते हैं कि हर्ष लिंबचिया अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए नजर आए हैं तो भारती सिंह भी अपनी खुशी को पैपराजी के साथ साझा करती दिखीं. हर किसी की नजर उस नन्हीं सी जाान पर थी जिसे भारती और हर्ष ने पीले और सफेद रंग प्रिंटेड ब्लैंकेट से लपेटा हुआ था, जिसे स्वैडल या बेबी नेस्ट भी कहा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

 

आपको बता दें जिस बेबी नेस्ट में भारती सिंह ने बच्चे को लपेटा हुआ था वह जाने-माने ब्रांड वर्साचे का है, जिसकी कीमत वेबसाइट पर 1,765 AED है. इसे भारतीय रुपये में बदलने पर इसकी कीमत 36,100 रुपये हो जाती है. शादी के बाद हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने खूबसूरत घर खरीदा था. इसी घर में उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया है. यही नहीं भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के पूरे नौ महीने और डिलीवरी से एक दिन पहले तक अपने वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहीं हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस कपल ने अपने बच्चे को एक लैविश लाइफ देने के लिए छोटी सी छोटी चीज का ध्यान रखा है.

शादी के साल बाद गूंजी किलकारी
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों ने गोवा में शादी की थी और 5 दिनों तक वेडिंग फंक्शन चला था. शादी से पहले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. भारती सिंह शादी के पांच साल बाद मां बनी हैं. वह प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम करती रही हैं. हुनरबाज से लेकर बिग बॉस जैसे शो में वह लगातार नजर आईं और अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती रही हैं.

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here