- Xiaomi के सब ब्रांड रेडमी का नया स्मार्ट फोन (new smartphone launch) रेडमी 10A लॉन्च हो गया है । इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट (smartphone under 10000) में पेश किया गया है । खास फीचर्स से पैक्ड यह बजट फोन 3GB और 4GB रैम वेरिएंट में पेश आया है । इस फोन की सबसे खास बात इसका MediaTek Helio G25 प्रॉसेसर, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी है ।
Redmi 10A की कीमत और उपलब्धता
रेडमी 10A को आप रेडमी 10 (redmi 10) का किफायती वर्जन मान सकते हैं. रेडमी 10A के 3जीबी+32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है । इस फोन की पहली सेल 26 अप्रैल को अमेजन पर है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा ।
Redmi 10A के फीचर्स
रेडमी 10A की खास खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 6.53 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है और इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है । यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जिसे रियर कैमरा मॉड्यूल में जगह दी गई है ।
Redmi 10A का दमदार प्रॉसेस
रेडमी 10A में MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । फोन में एडिशनल एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है । रेडमी 10A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है ।
Redmi 10A का कैमरा
रेडमी 10A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. वहीं, फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है । इसका कैमरा नाइट मोड, प्रो मोड, टाइम-लैप्स, पोर्टेट मोड और HDR कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है ।
आपको बता दें कि यह फोन कई मायने में खास है । साथ ही इस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में शामिल होने जा रहा है । तो बीना किसी देरी के ले आप भी अपने बेहतरीन फिचर्स वाला फोन वो भी किफायती दामों में ।